ब्रसेल्स: यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते से अपने देश को बाहर रखने का फैसला लेते हैं तो यह ‘यूरोप का कर्तव्य’ है कि वह अमेरिका के सामने खड़ा रहे. जीन क्लॉड जंकर ने कहा कि ‘अमेरिकी इस समझौते से बाहर नहीं रह सकते.’ उन्होंने कहा कि इस समझौते से हाथ खींचने में तीन से चार साल लगेंगे.
नई दिल्ली: देश के सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा, UPSC के नतीजे आ गए हैं. UPSC की परीक्षा में इस बार कर्नाटक की नंदिनी के आर ने टॉप किया है. उनका इस बार ये चौथा प्रयास था. उन्होंने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने मां-बाप को दिया हैं. बेंगलूरू में नंदिनी के माता-पिता भी इस खुशी से फूले नहीं समा रहे. जबसे पता चला है कि उन्होंने UPSC परीक्षा में टॉप किया है तबसे उनके घर में पड़ोसियों और रिश्तेदारों का मजमा लगा हुआ है. उनके पिता सरकारी हाई स्कूल में टीचर हैं और मां हाउसवाइफ हैं. नंदिनी का कहना है कि वे आज जो कुछ भी हैं अपने माता पिता की बदौलत हैं.
नई दिल्ली: राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए. कोर्ट ने गोवंश की हत्या पर सजा को बढ़ाकर आजीवन कैद किए जाने की बात भी कही है. राजस्थान हाईकोर्ट ने ये बातें एक जनहित अर्जी की सुनवाई के दौरान कही है. गाय की सुरक्षा को लेकर याचिका दाखिल की गई थी. जिस पर कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. जज ने यह भी कहा कि गायों की हिफाजत राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के पास धमाका हुआ है. ये धमाका भारतीय दूतावास के 1.5 किलोमीटर दूर ईरानी दूतावास के करीब हुआ. बताया जा रहा है कि कार में बैठे सुसाइड बॉम्बर ने खुद को उड़ा लिया.
समाचार एजेंसी एपी ने अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के हवाले से ये जानकारी दी. आपको बता दें कि ये धमाका काबुल के उस इलाके में हुआ जहां कई देशों को दूतावास है. अफगानिस्तान की पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्री के प्रवक्ता इस्माइल कवासी ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि काबुल अस्पताल में 50 घायलों को भर्ती कराय गया है.
कश्मीर : खुफिया सूत्रों के मुताबिक लश्कर के 20 से 25 आतंकी भारत में घुस चुके हैं जो 26/11 जैसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इन आतंकियों के निशाने पर देश के बड़े शहर हैं। ये एयरपोर्ट, विदेशी पर्यटकों वाली जगह, मॉल, होटल, भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे रेलवे स्टेशनों पर आतंकी हमला कर सकते हैं।
पाकिस्तान ने कहा है कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव देश में हाल में हुए आतंकी हमलों के बारे में अहम खुफिया जानकारी दे रहा है। जाधव को यहां की एक सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने एक साक्षात्कार में डॉन न्यूज से कहा, ‘‘जाधव पाकिस्तान में हाल में हुए आतंकी हमलों के बारे में लगातार अहम खुफिया जानकारी उपलब्ध करा रहा है।’’
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) के नतीजों की घोषणा आज करेगा. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि इंटर की तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर 30 मई को सुबह 11 बजे जारी कर दिया जाएगा. परीक्षार्थी www.biharboard.ac.in , srsec.bsebbihar.com , www.biharboard.org.in , www.skillmissionbihar.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
कोरियाई प्रायद्वीप में मंडराते जंग के बादलों के बीच उत्तर कोरिया ने सोमवार को एक और मिसाइल टेस्ट किया. ये तीन हफ्तों में इस तरह का तीसरा परीक्षण है. उत्तर कोरिया इस साल 12 बार मिसाइल परीक्षण कर चुका है. माना जा रहा है कि परीक्षणों का ये सिलसिला महाद्वीपों को लांघकर मार कर सकने वाली मिसाइल तकनीक हासिल करने की उत्तर कोरिया की मुहिम का हिस्सा है.
जापान के नजदीक गिरी मिसाइल
जापान का कहना है कि ये मिसाइल जापान सागर में उसके तट से 200 नॉटिकल मील की दूरी पर गिरी. अमेरिकी सेना के मुताबिक ये कम दूरी की बैलेस्टिक स्कड मिसाइल थी. इसने 6 मिनट में करीब 450 किलोमीटर का सफर तय किया. इस साल ये दूसरा मौका है जब उत्तर कोरिया की ये मिसाइल जापानी सीमा के नजदीक गिरी है.
एक संदिग्ध बैग से रविवार रात 3 यूनिफॉर्म (वर्दी) मिलने के बाद पंजाब के पठानकोट में सनसनी फैल गई। यह बैग मामून मिलिट्री स्टेशन के पास बरामद हुआ। इसके बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया और पुलिस, स्वॉट टीम और सेना सर्च अॉपरेशन चला रही हैं। 4 मई को भी इसी जगह 2 संदिग्ध बैग बरामद हुए थे, जिसके बाद पंजाब पुलिस और सेना ने अहितयात के तौर पर पूरे इलाके को खाली करा दिया था। इन बैगों की जांच में पुलिस को मोबाइल टावर की दो बैटरियां मिली थीं। काले रंग के ये बैग मिलिट्री एरिया से लगभग 200 मीटर की दूरी पर थे।
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच अपने रक्षा बजट में करीब सात प्रतिशत की वृद्धि कर उसे 920 अरब रुपए करने का प्रस्ताव रखा। वित्त मंत्री इशहाक डार ने नेशनल असेंबली में वित्त वर्ष 2017-18 का संघीय बजट पेश करते हुए कहा, ‘‘हमने रक्षा बजट (860 अरब रुपए से बढ़ाकर 920 अरब रुपए कर दिया।’’